Explore

Search
Close this search box.

Search

September 1, 2025 7:48 PM

अग्निपथ योजना के तहत सरकार कर रही युवाओं के साथ धोखा : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी लाडवा एसडीएम कार्यालय के बाहर देंगे धरना

बाबैन,शर्मा । लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को लाडवा एसडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा और सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं से अपील है 27 जून को भारी संख्या में लाडवा एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अग्निपथ योजना का विरोध प्रर्दशन में भाग लें। विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मेवा सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना ना देशहित में है और ना ही युवाओं के हित में। क्योंकि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 75 प्रतिशत युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। मेवा सिंह ने कहा कि आज 18 साल की उम्र से फौज की भर्ती शुरू हो जाती है और 15 साल की नौकरी के बाद जवान पेंशन के साथ रिटायरमेंट आता है। लेकिन अग्निपथ योजना के तहत 17 साल की उम्र में भर्ती हुआ जवान बिना पेंशन के 21 साल की उम्र में रिटायरमेंट आ जाएगा। इसी तरह 21 साल की उम्र में भर्ती हुआ जवान 25 साल की उम्र तक रिटायर हो जाएगा। लेकिन उसके बाद वो क्या करेगा, इसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

मेवा सिंह ने कहा कि सरकार का यह फैसला तकनीकी तौर पर भी गलत है। उन्होंने रूस की सेना का उदाहरण देते हुए बताया कि आज की तारीख में रूस के सशस्त्र बल में तमाम जवान अधिकारी रैंक पर हैं, उनमें कोई सिपाही नहीं है। क्योंकि सारा काम तकनीकी है। इस तकनीक को सीखने के लिए वर्षों लग जाते हैं। 4 साल की नौकरी के दौरान चंद महीने की ट्रेनिंग में यह संभव नहीं है।

मेवा सिंह ने कहा कि 4 साल के लिए सेना में भर्ती जैसी योजनाएं उन देशों के लिए तो सही है जिन देशों का किसी अन्य देश के साथ टकराव नहीं है। या फिर जिस देश की जनसंख्या बहुत कम है और वहां के लोग सेना में भर्ती नहीं होना चाहते। लेकिन भारत जैसे विशाल देश में, जहां पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के साथ टकराव की स्थिति बनी रहती है, वहां अग्निपथ जैसी योजना कारगर साबित नहीं होगी।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर