सरपंच व ग्रामीणों में सरकार के प्रति पनप रहा रोष
ग्रामीण बोले : अटल नगर को अलग पंचायत बनाकर भी सरकार द्वारा नहीं दी जा रही मूल सुविधाए
लाडवा/पिपली । खंड के अटल नगर को सरकार द्वारा अलग पंचायत व अलग सरपंच तो दे दिया गया है। परंतु मूल सुविधाओं के नाम पर अटल नगर को अभी तक कुछ नहीं मिला है। जिसके कारण ग्रामीणों व मौजूदा सरपंच दीपक मेहरा में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। गुरुवार को अटल नगर के ग्रामीण व सरपंच दीपक मेहरा ने स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग से मुलाकात की और उन्हें अटल नगर गांव की अनेक समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
ग्रामीण सरपंच दीपक मेहरा, रणजीत नैन, अनुज, विकास कुमार, राकेश, ज्ञान चंद, सुशील, राजकुमार, भीम सिंह आदि ने कहा कि सरकार द्वारा अटल नगर की अलग पंचायत तो बना भी बना दी है। परंतु मूल सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं अभी तक पंचायत को दिया गया है। उन्होंने कहा कि न तो इस गांव में कोई अस्पताल है, न स्कूल है व न ही अन्य सुविधाएं हैं। इसके साथ-साथ पानी की निकासी की बहुत ज्यादा समस्या है। जिसके कारण ग्रामीणों का आपसी भाईचारा भी खराब हो रहा है।
उन्होंने समाजसेवी संदीप गर्ग से कहा कि वह कुछ अपनी ओर से गांव के विकास के लिए सहयोग करें। वहीं उन्होंने सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए कई बार वह प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। परंतु उसके बावजूद भी गांव की किसी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सरकार इस गांव की ओर देखें और जो वायदे करती है कि गांव का समान रूप से विकास हो रहा है उस वायदे को इस गांव का विकास करके भी पूरा करवाएं। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जितना भी उनसे हो सकेगा वह गांव के लिए करेंगे।
क्योंकि यह गांव लाडवा हल्के में पड़ता है और लाडवा हल्के का प्रत्येक नागरिक उनका अपना है और उनकी हर समस्या का समाधान करने के प्रयास में वह दिन रात लगे रहते हैं।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com