बाबैन, 7 सितम्बर (शर्मा) : किसान धान की अधिक पैदावार लेने के लिए बेहतर किस्म के बिजों को लगाऐं ताकि बेहतर पैदावार मिल सके। उपरोक्त शब्द कावेरी सीडज की तरफ से एरिया मैनेजर डा. संजीव शर्मा ने गांव झंडौला में आयोजित किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल में अंधाधुध खादों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और जरूरत के अनुसार ही फसल में खाद डालना चाहिए क्योंकि अधिक खाद से फसल के ज्यादा बढकर गिरने से फसल की पैदावार में गिरावट भी आ सकती है।
उन्होंने कहा कि हमें बेहतर उपज लेने के लिए समय समय पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह भी लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कावेरी सीडज की 7299 किस्म लगभग 85 दिन में पककर तैयार हो जाती है और इस किस्म में बिमारी से भी बचाव रहता है। उन्होंने कहा कि इस किस्म का कद छोटा होने के कारण यह गिरती नहीं है और इसकी पैदावार भी अधिक है। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कावेरी सीडज के धान के बीज की किस्म की फसल का निरिक्षण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा, रक्षपाल शर्मा, अशोक शर्मा, शिवदयाल, मुकेश कुमार, गौरव शर्मा, विक्रम सैनी, राजबीर सैनी, जाती राम, ऋषिपाल, दिव्यदीप, राजबीर कश्यप, सुभाष कश्यप, सोहन लाल, सोनु कश्यप, सुरेश कुमार, दुर्गपाल, अनिल कश्यप, मोहन लाल, टीनू, चरंजी लाल व अन्य किसान मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com