हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का गांम अमीन में किया जोरदार स्वागत, बिजली मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,गांव में अंबेडकर भवन के लिए 5 लाख रुपए देने व गांव अमीन के पावर हाउस को फिर से किरमच से हटाकर अमीन में शिफ्ट करने की घोषणा की, पूर्व सरपंच पूनर्वसु की तरफ से आयोजित किया अभिनंदन समारोह
कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । हरियाणा के बिजली एवं कारागार मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अब बिजली की किसी प्रकार की कमी नहीं हैै। इस माह 6 मई तक पिछले साल के मुकाबले प्रदेश में 36 प्रतिशत बिजली ज्यादा दी गई है। इस प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बिजली के कट नहीं लग रहे है और सुचारू रुप से बिजली दी जा रही है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शनिवार को देर सायं गांव अभिमन्यूपुर (अमीन)में पूर्व सरपंच पूनर्वसु द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का गांव में पहुंचने पर पूर्व सरपंच पूनर्वसु ने ग्रामीणों की तरफ से स्वागत किया और डा. भीमराव समाज शिक्षा समिति की तरफ से पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बिजली मंत्री ने अकाली फार्म हाउस पर लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

इस दौरान बिजली मंत्री ने गांव में अंबेडक़र भवन के लिए 5 लाख रुपए व ग्रामीणों की पुरानी मांग पावर हाउस को किरमच से हटाकर फिर से अमीन में शिफ्ट करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने पीजीआई के चीफ सिक्योरटी आफिसर अमीन निवासी पी सी शर्मा को सम्मानित किया और अमीन के आस पास के पूर्व सरपंचों ने बिजली मंत्री को शील व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 मैगावाट सोलर पंप लगाने के लक्ष्य हासिल करते हुए 50 मैगावाट के सोलर पंप लगाएं गए है। इस प्रदेश में 50 हजार पंप लगाए जा चुके है और सरकार की तरफ से सबसिडी दी जा रही है तथा किसानों को केवल 25 प्रतिशत ही राशि देनी पड़ रही है। सरकार का पोर्टल किसानों को पसंद आया और केवल 4 घंटे में 28 हजार आवेदन दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक ट्यूबैल कैनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों को जून माह तक कैनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे और इसके बाद काउंटर पर पैसा जमा करवाने वाले को तुरंत कैनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। एस सवाल का जबाव देते हुए कहा कि गुजरात को सीधा बिजली नहीं दी जा सकती है। इसका फैसला राष्ट्रीय कमेटी द्वारा किया जाता है।

पूर्व सरंपच पूनर्वसु ने मेहमानों का स्वागत करते हुए सरकार की तरफ से काम करवाएं जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला और गांव के इतिहास को सबके समक्ष रखा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, पूर्व चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, जजपा के वरिष्ठ नेता माया राम चंद्रभानपुरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकेश पेठवाल, बलवान सिंह, रजनीश, सुरेंद्र खासपुर, मलखान सिंह, अंबेडकर सभा के प्रधान कैप्टन लख्मी राम, अजमेर सिंह, रोशन लाल, लख्मीचंद, जयकिशन, मास्टर सेवा सिंह, मास्टर राजकुमार, मास्टर पृथ्वी सिंह, डीडीपीओ प्रताप सिंह, बिजली विभाग के एसई एस भौरिया, अश्वनी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com