विश्वविद्यालय व कॉलेज जाने वाली छात्राओं को करना पडता है मुश्किलों का सामना।
विधायक मेवा सिंह ने भी बस सेवा शुरू करने के लिए दिए थे निर्देश ।
महाप्रबंधक बोले – एक बस शुरू कर की गई है पिपली व थर्ड ग्रेड के बीच।
कुरुक्षेत्र,जरनैल रंगा । कुरुक्षेत्र -पिपली से थर्ड ग्रेड तक चलने वाली बस सेवा आज तक शुरू नहीं हो पाई है। बस सेवा शुरू ना होने के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कालेज जाने वाली छात्राओं को बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। हालांकि लाडवा विधायक मेवा सिंह ने भी कूरूक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल से जल्द बस शुरू करने के लिए कहा था। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक पिपली से थर्ड गेट के बीच बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। नतीजन विश्वविद्यालय व कालेज में जाने वाली छात्राओं को बसें नसीब नहीं हो पाती। जो बसें पीछे से आती हैं उनके अंदर भी जगह नहीं होती। बसों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होना आम बात है ।
बता दें कि पिपली से थर्ड गेट बस सेवा उन छात्राओ के लिए उपयोगी साबित हो रही थी जो छात्राऐं रोजाना विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं। कारोना काल के दौरान इस बस सेवा को बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही कारोना की स्थिति सामान्य हुई विश्वविद्यालय और कॉलेज खुल गए। लेकिन बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। पिपली में सुबह के समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिलता है । कॉलेज व विश्वविद्यालय जाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र और छात्राऐ यहां पर बस का इंतजार करते हैं ।

लेकिन बस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती। यमुनानगर की ओर से आने वाली बसे खचाखच भरी होती हैं । जद्दोजहद कर कुछ छात्राएं बस मे चढ तो जाती हैं लेकिन बस के अंदर अव्यवस्था के चलते उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। मनचले अक्सर उनके साथ हरकतें करने से बाज नहीं आते। दूसरी ओर पिपली के आसपास के गांव के लोगों ने लाडवा विधायक मेवा सिंह से मिलकर बस सेवा शुरू करने की गुहार लगाई थी। और उसके बाद लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कूरूक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक से भी बस सेवा शुरू करने के लिए बात की थी। लेकिन आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। छात्र-छात्राओं को यूंही मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है। और इस अव्यवस्था के चलते उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है ।
एक बस सेवा की गई है पिपली व थर्ड गेट के बीच शुरू : महाप्रबंधक
जब इस बारे में कूरूक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक बस सेवा पिपली ओर थर्ड गेट के बीच शुरू कर दी गई है । जल्द ही और बसें भी चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि दूसरे रूटों से बसों को हटाकर यहां पर बस चलाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। लेकिन इस दिक्कत को भी दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने विश्वास के साथ बताया की छात्र छात्राओं को कॉलेज में विश्वविद्यालय में जाने के लिए पर्याप्त बसें शीघ्र ही लगाई जाएंगी। परिवहन विभाग का प्रयास है की छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा बस सुविधा मुहैया हो ताकि वे समय पर विश्वविद्यालय वह कॉलेज जा सके।

				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com