Explore

Search
Close this search box.

Search

August 31, 2025 2:07 PM

आजादी गौरव यात्रा को लेकर लाडवा हल्के के कार्यकत्र्ता में भारी उत्साह : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

13 अगस्त को लाडवा हलके के गांवों मं निकाली जाएगी आजादी गौरव यात्रा

बाबैन, शर्मा । आज बाबैन के रायल पैलेस में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में बाबैन ब्लाक से कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस बैठक में लाडवा विधायक मेवा सिंह ने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की जन्मदिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा पूर्व मंत्री ओपी जिंदल का कुरूक्षेत्र जिले से था विशेष लगाव।

लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपल्क्ष्य में भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा आजादी गौरव यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है जो पूरे जिले में 75 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली जाएगी और 13 अगस्त को बाबैन में आजादी गौरव यात्रा निकाली जाएगी इस आजादी गौरव यात्रा में सभी कार्यकत्र्ता तिरंगा झंड़ा लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी।

विधायक मेवा सिंह ने कहा कि 13 अगस्त को सभी कार्यकत्र्ता बाबैन अनाज मंडी में इकठा होंगे और बाबैन अनाज मंडी सै गौरव यात्रा शुरू होकर गांव सुनारियों, धनानी, सिम्बलवाल, मंगौली रागड़ान, मंगौली जाटान, संघौर, घिसरपड़ी, रामशणमाजरा से होते हुए बाबैन के बराड़ा चौक पर समापन होगा। उन्होंने कहा कि इस गौरव यात्रा को सभी कार्यकत्र्ता बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के कार्यकत्र्ता में इस गौरव यात्रा को लेकर भारी उत्साह है।

उन्होंने कहा कि यह गौरव यात्रा 9 अगस्त को पिहोवा, 10 अगस्त को शाहबाद, 13 अगस्त को लाडवा व 14 अगस्त को थानेसर में आजादी गौरव यात्रा निकाली जाएगी और 15 अगस्त को कुरूक्षेत्र के कांग्रेस भवन में पूरे जिले से कांग्रेस के कार्यकत्र्ता पहुंचकर तिरंगा फहराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश को आजाद करवाने में कांग्रेस पार्टी का एक अहम योगदान रहा है।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन तरसेम बकाली, मंडी प्रधान लाभ सिंह, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखड़ी, किमती लाल खुराना, मामचंद प्रजापत, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजन बोडला, हल्का अध्यक्ष रोहित शर्मा, अमर सिंह टाटकी, मुकेश भगवानपुर, रामपाल सैनी, मामचंद, कृपाल सिंह, अग्रेज गुहन, कमल मंगौली, जगतार सिंह, निर्मल सिंह, मान सिंह, बैसाखीराम, प्रवीन सिंगला, अनिल मरचेहड़ी, प्रिंस घिसरपड़ी व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर