बाबैन, शर्मा । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरी में एक दिवसीय 153वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके पश्चात गाँव में नशे के विरुद्ध जागरूकता यात्रा निकाली गई और विद्यालय के प्रांगण में एक पौधा रोपित किया। विद्यालय के प्राचार्य दया सिंह स्वामी की अध्यक्षता में राजेश कुमार, अनिल चुघ, सुभाष चौहान, संजय चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, प्रयास संस्था के पदाधिकारी नरेश सैनी और कर्मचंद एवं उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने विशेष रूप से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। प्रयास के पदाधिकारी नरेश सैनी ने कहा कि ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा केवल पुलिस का कार्य ही नहीं करते अपितु अनेक सामाजिक कार्यो में सहयोग करते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के कारण, हानि, मानसिक प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और अन्य विषम परिस्थितियों का वर्णन करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के नाश का कारण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा टोलफ्री नम्बर 9050891508 विशेष रूप जारी किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई और एक पौधा प्रयास के नाम रोपित किया गया। अंत में विद्यार्थियों ने गाँव में नशे के विरुद्ध एक साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com