बाबैन, शर्मा । आदर्श सीनियर सेकेंडरी बरगट जट्टान स्कूल में वीर बाल दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया। गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की याद में शहीदी दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर गुरुओं को याद किया। देश में अब हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रुप में मनाया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा इसी साल जनवरी में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर की थी।
पीएम मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए इसे गुरू गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया था। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने बलिदान दिया उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए भारत की आन -बान और शान के लिए बाबा अजीत सिंह और जुझार सिंह मुगलों के साथ युद्ध करते शहीद हुए। उन्होंने गुरु वाणी की पंक्ति’ सुरा सो पहचानिए, जो लरे दीन के हेत, पुरजा पुरजा कट मरै, कबहूं ना छांड़े खेत को सच किया।’जोरावर और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल नहीं करने की वजह से जिंदा दीवार में चुनवा दिया ।
इस तरह देश और धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह महाराज का पूरा परिवार शहीद कर दिया गया। स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों को साहिबजादो के जीवन वृतांत को चलचित्र के द्वारा दर्शाया गया। स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने सभी बच्चों को चारों साहिबजादो के शौर्य व पराक्रम की सच्चाई के विषय में बताया । उन्होंने कहा कि किस प्रकार साहिबजादों ने अपने देश में धर्म के लिए अपने प्राणों की शहादत दी तथा अपने धर्म के मार्ग पर अडिग रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com