Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 3:44 AM

आदर्श स्कूल बरगट जटान में हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जटान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक पहनकर स्कूल आए व स्कूल परिसर को श्री कृष्ण जन्म के लिए शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। इसके साथ ही कृष्ण जी का झूला सजाया गया व बच्चों ने झांकिया सजाई। कन्हैया और राधा के रूप में सज कर आए नन्हें मुन्ने बच्चे सबका मन मोह रहे थे।

कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर सारे वातावरण को कृ ष्णमयी बना दिया। सभी बच्चों ने विधिवत श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की व प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए पर्व की बधाई दी और जन्माष्टमी पर्व के बारे में बच्चों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह से हर परिस्थिति का सामना करते हुए हमें निस्वार्थ कर्म करते रहना चाहिए, फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए व निष्काम भाव से किया गया कर्म ही सच्चा कर्म होता है।

इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने भी बच्चों को बताया किस प्रकार श्रीकृष्ण ने कंस का संहार करके लोगों को उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। कृष्ण ने महाभारत में द्रोपदी चीर हरण के समय द्रोपदी की लाज बचाई। श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश देकर आत्मा, परमात्मा, योग, कर्म की व्याख्या की।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर