Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2025 9:42 AM

आदर्श स्कूल बरगट जाटान में किया नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट जाटान में नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने दीप प्रज्वलित करके तथा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर बच्चों ने खूब मस्ती की व बच्चे अपने मनपसंद के गीतों पर थिरकते हुए नजर आए । स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा जहां नए सत्र की शुरुआत में बच्चों का अभिन्नदन किया गया, वहीं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई।

बच्चों की कक्षा की अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को नए -नए खेल भी खिलाएं गए। जिसमें बच्चों को अपने मनपसंद के रंगों के अनुसार अपने खिलौनों को पहचानना था। हर सेक्शन में से मिस्टर और मिस फ्रेशर के टाइटल भी निकाले गए। सत्र की शुरुआत में बच्चों के लिए एक अच्छा मौका था जब उसने पढ़ाई से हटकर मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया तथा खूब मस्ती की।

आदर्श स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व प्रबंधक सोहन लाल सैनी।

कई बच्चे अपने मनपसंद कार्टून हीरोस की ड्रेस तथा फैंसी ड्रेस में भी नजर आए। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को फल व मिठाइयां भी वितरित की गई । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन लाल सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाए भी उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर