बाबैन, 23 जुलाई (शर्मा) : आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान ने एक बार फि र दसवीं और बारहवीं (सी. बी.एस.ई.) बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत आने पर दिखा दिया कि मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं होता। आज सभी अध्यापकों व सभी विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है और स्कूल के 32 बच्चे मेरिट सूची में आने पर स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने अग्रणी रहे बच्चों को सम्मानित करते हुए अनकी पीठ थपथपाई और स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों व बच्चों के अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से जोरदार अभिन्नदन किया ।
इसके साथ ही 12वीं कक्षा के टॉपर बच्चों में तुषार गांव हरिपुर 90.2 प्रतिशत, शिवांश गांव गुढा 90 प्रतिशत और वंशिका बाबैन 84 प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं कक्षा दसवीं में वंश गांव सूरजगढ़ ने 87.8 प्रतिशत, सेजल गांव राम सरण माजरा ने व अंजलि बरगट ने संयुक्त रूप से 87 प्रतिशत और ऋ षिका बाबैन ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । प्रबंधक सोहन लाल सैनी की तरफ से सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जीवन में मेहनत करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा मेरिट सूची में आए सभी बच्चों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com