बाबैन, शर्मा । बाबैन के रोज प्लाजा में आयोजित समागम में नवनियुक्त सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पहुंचे बाबा सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और मंच का संचालन नंबरदार एशोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने किया।
बाबा सुरेंद्र सिंह ने सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपसी भाईचारे व प्रेम से मिलजुल कर गांव के विकास में अपना सहयोग देना है ताकि सभी गांवों का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में चुनाव लडऩे व अपने मत का स्वतंत्रता से प्रयोग करने का अधिकार सभी को समान रुप से दिया हुआ है और हम चुनावों में अपने वोट का प्रयोग अपनी आत्मा की आवाज पर करते हैं इसलिए चुनाव लडऩे वाले व्यक्ति को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि उसे गांव के बहुमत ने निर्वाचित किया है।

उन्होंने कहा उन व्यक्तियों का भी सम्मान करना चाहिए जिन्होंने उन्हें मतदान नहीं किया क्योंकि लोकतंत्र की खूबसूरती भी यही है यदि यह स्वतंत्रता संविधान में नहीं मिली होती तो शायद चुनाव ही ना होते। उन्होंने नवनियुक्त सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह गांवों में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रयास करें और गांव के विकास में सभी का बराबर सहयोग दें व बिना भेदभाव के पूरे गांव का विकास करवाएं।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी दीपक मोरथला, सुकरम पाल, ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधी सुखविंद्र सिंह, अमन शर्मा, प्रवीन कुमार, विरेंद्र सिंह, पुजा लुंबा, जरनैल सिंह, हरदीप सिंह, बाबैन से सरपंच संजीव कुमार गोल्डी, बिंट से सरपंच जसबीर सिंह, धनानी से सुख श्याम, हमीदपुर से सरपंच राजबीर, हरिपूरा से सरपंच सोनिया देवी, इशरहेडी से सरपंच गुरदीप सिंह, महुवाखेडी से रोहित कुमार, मरचेहडी से गुरमीत सिंह, नखरोजपुर से गुंजनदीप कौर, फालसंडा जाटान से नरेश कुमार, रामनगर-112 से गुरबचन सिंह, रामनगर-156 से गुरमीत सिंह, रामशरण माजरा से सरपंच प्रतिनिधी ओमप्रकाश, रामपुरा से सरपंच नवाब सिंह, संघौर से सरपंच राकेश कुमार, टाटका से दुनी चंद व अन्य सरपंचों सहित पंचों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर ब्लॉक समिति सदस्य मनमीत कौर को जगदीप कौर सुरा सहित अनेक लोगों ने बुक्का भेट करके सम्मानित किया। इस मौके पर गुरदेव सुरा, जत्थेदार गुरदीप सिंह, बलकार सिंह, गुरतेज सेखों, गुरविंद्र सिंह, मनप्रीत चीमा, गुरप्रित सिंह, बलबीर सिंह, जसवंत सिंह, जरनैल सिंह, रणधीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com