बाबैन, शर्मा । आर्दश सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरगट जाटान के बच्चों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी के द्वारा हरि झडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सोहनलाल सैनी ने की।
यह तिरंगा यात्रा बाबैन के मेन बाजार व गांव की गलियों से होकर गुजरी और बच्चों ने देशभक्ति के जोरदार नारे लगाकर पुरे गांव को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। पूर्व विधायक पवन सैनी ने बच्चों को संबोधित करत हुए कहा कि आजादी हमारे देश की आन-बान और शान की प्रतीक है जिसके लिए लाखों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के शहीदों को याद कर उन्हें नमन करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान चला रही है जिसमें हम सब को भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे लिए गर्व और सम्मान का विषय है, जिसकी शान को और बढ़ाने के लिए हम सब को मिलकर हर घर पर तिरंगा फहराना चाहिए ताकि देश एक झंडे के नीचे एकजुट और मजबूत दिखे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम से देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जुड़ाव और लगाव अधिक गहरा होगा। उन्होंने कहा कि हम सब को 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना चाहिए ताकि हमारे देश का प्रत्येक नागरिक अपने घर की छत के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर खड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह रामपुरा, स्कूल के चयेरमैन सोहनलाल सैनी, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, नरेंद्र गोजरे कलालमाजरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com