कृष्ण वर्मा ने पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
बाबैन, शर्मा । कुछ पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के बीच झगड़े हो जाते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग अभी भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके असली मालिक तक पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत ही आज भी ईमानदारी ङ्क्षजदा है, ऐसी ही ईमानदारी की एक मिसाल बाबैन निवासी एवं लायंस क्लब के प्रधान कृष्ण वर्मा ने पेश की है। कृष्ण वर्मा ने रादौर निवासी दीपक के दो हजार रूपए व पर्स लौटाकर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है।
गत दिवस कृष्ण वर्मा रादौर से बाबैन आ रहे थे वहीं उन्हें रादौर की सडक पर यह पर्स पडा हुआ दिखा और उन्होंने इस पर्स को उठाकर चैक किया। इस पर्स से दीपक का आधार कार्ड और दो हजार रूपए मिले। उसके बाद कृष्ण वर्मा ने दीपक कुमार के आधार कार्ड पर दिए पते के अनुसार छानबीन शुरू की और उन्हें कई दिन में दीपक कुमार का मोवाईल नंबर मिला और उन्होंने दीपक कुमार को बताया कि उनका पर्स उन्हें सडक पर पडा मिला था।

उसके बाद दीपक कुमार ने बाबैन आकर अपना पर्स व दो हजार रूपए लेकर कृष्ण वर्मा की ईमानदारी की सराहना की।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com