Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 2:12 PM

उपदेश शर्मा को जिला प्रधान नियुक्त किए जाने पर नंबरदारों ने किया जोरदार अभिन्नदन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । आज बाबैन के किसान विश्राम गृह में नंबरदार एसोशिएशन की बैठक का आयोजन हुआ और इस बैठक में उपस्थित सभी नंबरदारों ने उपदेश शर्मा झंडौला को जिला प्रधान नियुक्त किए जाने पर उनका फुलमालाओं से जोरदार अभिन्नदन किया। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा और ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीश ईशरहेडी ने की।

प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने कहा कि उपदेश शर्मा लगातार लगभग 20 साल बाबैन ब्लॉक के प्रधान रहे और लगातार चार बार नंबरदारों के प्रधान बने जो काबिलेतारिफ है। उन्होंने कहा कि उपदेश शर्मा ने जहां नंबरदारों के संगठन को मजबुती देने का काम किया वहीं नंबरदारों के हित का आवाज को उठाने में भी सदा आगे रहे। उन्होंने कहा कि अब उपदेश शर्मा को जिला प्रधान नियुक्त करके बहुत सही कार्य किया गया है और वे नंबरदारों के सहयोग से उनके हक की आवाज को आगे भी उठाते रहेंगे।

इस मौके पर नबंरदार एसोशिएशन के नवनियुक्त जिला प्रधान उपदेश शर्मा ने कहा कि एक अकेला व्यक्ति किसी भी संगठन को नहीं चला सकता लेकिन जब सबका सहयोग मिलता है तब ही संगठन को मजबुती प्रदान होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले ब्लॉक में नंबरदारों के हित की आवाज को बुलंद करते रहे है अब जिले में भी नंबरदारों के हितों की आवाज को उठाते रहेंगे।

इस मौके पर सचिव मोहकम सिंह नंबरदार टाटकी, कैशियर श्याम लाल, सह सचिव देवेंद्र कुमार, जय सिंह बुहावी, अमर सिंह नंबरदार, सुशील कुमार मोरथला, बलदेव सिंह नंबरदार भगवानपुर, नन्हाराम, पूर्ण सिंह, पवन कुमार, नरेश कुमार, प्रमिंद्र कुमार, ईश्म सिंह, सलिंद्र खैरा, दलजीत सिंह, त्रिलोक चंद, गुरूदेव कंदौली, प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर