बाबैन, शर्मा । बाबैन केंद्र पर नवनियुक्त ए.एफ.एस.ओ अशोक रोहिल्ला के द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत सभी डिपोधारकों की बैठक ली गई । इस बैठक में ए.एफ.एस.ओ अशोक रोहिल्ला के द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि वे सब अपने डिपो स्थलों पर साइन बोर्ड, स्टाक बोर्ड, लाभार्थियों की सूची, निगरानी कमेटी के सदस्यों के नामों की सूची आदि लगाना सुनिश्चित करें तथा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार लाभार्थियों को राशन वितरण समय पर करें ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट मालिक घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग न करें व व्यवसायिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करें। ए.एफ.एस.ओ अशोक रोहिल्ला ने सभी गैस एजैंसी संचालकों को दिशानिर्दश देते हुए कहा कि वे उपभोक्ताओं को समय पर गैस उपल्ब्ध करवाना सुनिश्चित
करें तथा डिलिवरी मैन परोपर ड्रेस में हों तथा गाडी पर गैस सिलेंडर के तोलने का यत्र अवश्य मौजूद हो तथा उपभोक्ताओं को रेट व वेट की रसीद देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता की शिकायत प्राप्त होने पर सरकार की हिदायतों के अनुसार तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com