बाबैन, 9 अक्तूबर ( शर्मा): जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला ने एक बैठक में कहा था कि हमारी पार्टी की पहचान है लोगों के बीच में रहना चौधरी देवीलाल जी यही सिखाकर गए की कभी कलम की ताकत आए तो लोगों के बीच जाओं लोगों को आपके पास आने की जरूरत न पड़े इसलिए राज्यमंत्री अनूप धानक व मेरी ड्यूटी 90 हल्कों मेें गांव गांव जाने की लगाई है। वे गांव रामपुरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामिणों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल का सपना था कि लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार जाकर ही दूर किया जाए, इसलिए वह गांव गांव में जनसंपर्क कर के लोगों की समस्याएं जान रहे हैं। जिससे उन समस्याओं का हल मौके पर किया जा सके। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की बात उठाने वाले केवल दुष्यंत चौटाला ही हैं तथा महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत की भागीदारी सुरक्षित करने की बात दुष्यंत चौटाला की ही देन है। इतना ही नहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दुष्यंत चौटाला ने ही 33 प्रतिशत अनाज वितरण के लिए डिपो महिलाओं को देने का वादा पूरा किया है तथा उनका प्रयास है कि बुजुर्गों की पेंशन भी 5100 रुपए 2024 तक देनी सुरक्षित हो। दिवाली तक भी बुजुर्गों की पेंशन में इजाफा होगा।
दिग्विजय चौटाला ने सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि जहां प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ा है, वहीं दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही कई ऐसी औद्योगिक इकाइयां भी प्रदेश में वापस आ गई हैं, जो कांग्रेस के समय में छोड़ कर चली गई थी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंचायती चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लडऩा है या अकेले यह पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात तय होगा। इस मौके पर राजयमंत्री अनूप धानक व जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों की समस्याऐं सूनी और मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया।
इस मौके पर लागों द्वारा क्षेत्र की टूटी हुई सडकों को दरूस्त करवाने की मांग की गई और राजयमंत्री अनूप धानक व जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने जल्द ही इन सडकों का कायाकल्प करवाने का आश्वासन दिया। इस मौैके पर जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा, जसविन्द्र खैहरा, कुलदीप मुल्तानी, संजय सघौर, संदीप लाडा, अमन बडतौली, एंडी वैडच, सजीव मोरथला, निर्मल बिंट, पंकज नैन, सुमित भगवानपुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com