नशे के विरुद्ध छात्र छात्राओं को जागरूक कर शपथ दिलवाई
प्रयास के नाम पौधा रोपित किया, 17000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके
यमुनानगर,सुखबीर । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में ब्यूरो के उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रभारी जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सढौरा में सभी छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ मैम्बरस को आज के समय में बढते नशे की रोकथाम को लेकर जागरूक किया। उन्होने देश में बढ रहे नशे की तस्करी की ओर ध्यान ले जाते हुए छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता हैं तो उसकी सूचना हैल्प लाइन न. 90508-91508 पर देना सुनिश्चित करे, ताकि शहर/राज्य को नशा मुक्त बनाया जाए। साथ ही सरकार तथा नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरो द्वारा नशे की रोकथाम हेतू किये जा रहे प्रयासों बारे छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया।
संस्थान में आयोजित इस कार्याक्रम को सफल बनाने हेतू सभी स्टाफ मैम्बरस तथा प्रशिक्षणार्थियो ने बढ-चढकर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक श्री पवन कुमार द्वारा प्रोग्राम कोआडिनेटर के तौर पर अपनी भूमिका निभाई तथा नशे के नुकसानो को बताते हुए कार्यक्रम का पूर्ण संचालन किया। उन्होने बताया कि इस संस्थान में समय-समय पर ट्रैनिंग के साथ-2 विभिन्न आयोजनो पर छात्र-छात्राओं का विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया जाता हैं ताकि एक अच्छे समाज का सृजन किया जा सके।
ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा गायन के माध्यम से भी अपने विचारो को श्रोताओं के सामने रखा और सभी छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को नशा न करने की शपथ दिलाई। प्रयास संस्था कुरूक्षेत्र के पदाधिकारी कर्मचन्द और उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने भी इस कार्यक्रम के दौरान सहयोग किया। संस्थान में डॉ. अशोक कुमार वर्मा और उनके सहयोगियों द्वारा प्रयास के नाम एक पौधा रोपण किया गया और बताया कि उनके द्वारा अब तक लगभग 17000 पौधे रोपित किये जा चुके हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान के वर्ग अनुदेशक रविन्द्र कुमार, कर्ण सिंह मान, सतीश कुमार, अरविन्द कुमार तथा अनुदेशक जय भगवान, प्रदीप कुमार, श्री रतन सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विकास कुमार, राजिन्द्र कुमार, मनीष कुमार, श्री प्रदीप पान्नु , मधु सैनी, शैली शर्मा, श्रीमति रानी देवी व अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। यमुनानगर ज़िले में यह ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा 36वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]