Explore

Search
Close this search box.

Search

October 25, 2025 2:38 PM

ओलपिंक व वर्ल्ड कप में पदक लाकर बाबैन की बेटियां भी चमका सकती हैं देश का नाम : संदीप

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन,13 सितम्बर (शर्मा): राजनीति में आने का एकमात्र उद्देश्य जनसेवा है और वे लाडवा हल्के की बेटियों को शिक्षा व खेलों में आगे लाने के लिए प्रयासरत है ताकि वे हल्के का नाम रोशन कर सकें क्योंकि अगर हरियाणा प्रांत के अन्य हिस्सों की बेटियां ओलपिंक व वल्र्ड कप में पदक ला सकती है तो बाबैन की बेटियां भी देश का नाम चमका सकती है इसलिए जो बेटी होनहार व मेधावी है उसकी प्रतिभा को आर्थिक कमी से नहीं पिछडऩे दिया जाएगा। स्टालर्वाट फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग गांव रामपुरा में ग्रामीणोंं से रूबरू होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

गर्ग ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियां भी राजनीति, खेल व शिक्षा में आगे आएं इसलिए उनके दिशा निर्देशों पर बेटियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लाडवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें नेतृत्व सौंपा तो बेटियों को खेलों में आगे लाने के लिए अलग से खेल स्टेडियम का बनवाया जाएगा। संदीप गर्ग ने कहा कि अगर लाडवा हल्के की जनता ने उन्हें मौका दिया तो सबसे पहले बाबैन में महिला कालेज बनाने का काम किया जाएगा और बाबैन में बस स्टैंड पर बसों का आवागमन शुरू किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि यहां के साक्षर युवाओं के लिए रोजगार की आवाज उठाना तो दूर की बात यहां की बेटियां काफी समय से राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्रतीक्षा कर रही हैं । संदीप गर्ग ने कहा कि विधायक किसी भी पार्टी का हो लेकिन हकों के लिए लड़ाई लडऩी होगी तभी इस क्षेत्र को वर्चस्व मिल पाएगा।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर