प्लसक्यू वेलफेयर इंडिया फांउडेशन ने करवाई 14 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी
बाबैन, शर्मा । बाबैन के राव रिसोर्ट पैलेस में रविवार को प्लसक्यू वेलफेयर इंडिया फांउडेशन बाबैन द्वारा सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा की गई। सामूहिक विवाहोत्सव में 14 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाई गई।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से जो यह नेक कार्य किया गया है उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है और इस प्रकार के कार्यक्रम और भी फाउंडेशन द्वारा किये जाने चाहिए। क्योंकि एक पिता ही जानता है जिसके पास कोई पुत्री होती है। परंतु उसके विवाह पर खर्च करने के लिए उसके पास पैसे नहीं होते हैं व उसकी पुत्री का यदि कोई फाउंडेशन विवाह करवाकर उसका घर बसा दें तो इससे बड़ा नेक कार्य कोई नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों की आज शादी यहां पर करवाई गई है वह अपनी ओर से उन सभी 14 लड़कियों को एक-एक सिलाई मशीन भेंट कर रहे हैं ताकि वह दूसरे घर में जाकर जो अब से उसका अपना घर होगा वह आत्मनिर्भर बन सके और समाज वह अपने लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन यदि इस प्रकार के कार्य आगे करेगी तो वह हमेशा उनका साथ देने के लिए तैयार है।
मौके पर सरपंच संजीव गोल्डी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिन्दल, गुगी बाबैन, जय भगवान सुनारियों, कर्ण सिंह सुनारियों, बाबू राम, शेर सिंह, रविन्द्र सिंह, पंकज बंसल, अनुज गर्ग, मनोज धवन, सुखदेव खुराना, हितेश धीमान, जितेन्द्र सिंह, रणबीर चौधरी, सुमित चोपड़ा, ऋषिपाल, अश्वनी चोपड़ा, चुहड़ सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com