बाबैन, शर्मा । आज भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डिपार्टमेंट भारत प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों की कन्वोकेशन सेरिमनी करवाई गई । संस्था के चेयरमैन ओम नाथ सैनी के दिशा निर्देशों से हुए इस समागम की शुरुआत मुख्यतिथि पूर्व सांसद प्रोफेसर कैलाशो सैनी ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके की व सरस्वती वंदना के बाद भारत प्राइवेट आईटीआई के विद्यार्थियों ने वेलकम डांस भी किया।
पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनको डिप्लोमा सर्टिफि केट दिए, कैलाशो सैनी ने कहा कि कन्वोकेशन सेरिमनी से विधार्थियों के होंसले बुलद होते है व उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढऩे तथा सफ लता की बुलंदियां छूने में मदद करता है, ट्रेन एचएसआई में प्रदीप कुमार प्रथम, दीक्षा दूसरे और सुरुचि तीसरे स्थान पर रहे और ट्रेड इलेक्ट्रीशियन में रितिक कुमार पहले, अरुण राज दूसरे और तीसरे स्थान पर शंकर और साहिल रहे। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर रुबल शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था के अन्य शिक्षक अमित शर्मा, प्रीति खुराना, सुशील उपस्थित रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com