बाबैन, शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि 14 मई को बाबैन रसोई के द्वारा मात्र 5 रुपये मे भरपेट खाना उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपल्बध हो सके। समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह लाडवा रसोई के शुरू करने पर लाडवा में संस्थाओं के द्वारा लाडवा रसाई का संचालन किया जा रहा है और अब इसी तरह बाबैन क्षेत्र की संस्थाऐं इस बाबैन रसोई का संचालन करेंगी।
उन्होंने कहा कि 14 मई से उनके दादा की पुन्यतिथि पर बाबैन रसोई के माध्यम से केवल 5 रुपए मे भरपेट खाना दिया जाएगा और इस रसाई का संचालन बाबैन क्षेत्र की संस्थाऐं करेंगी। उन्होंने कहा कि 5 रुपय में भरपेट खाना इसलिए रखा गया है ताकि कोई खाना व्यर्थ ना करे ओर अगर किसी के पास मजबूरी मे कभी पैसे नही भी हो तो निशुल्क भी खाना खा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह बाबैन वासियों की अपनी रसोई होगी। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा और रसोई का संचालन बाबैन की संस्थाओं के द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा और जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी उसी की जिम्मेदारी होगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com