Explore

Search
Close this search box.

Search

May 2, 2025 12:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

कश्यप राजपूत सभा के युवा विग प्रदेश प्रभारी को हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,19 अगस्त (शर्मा) । हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने कश्यप राजपूत सभा के युवा विग के प्रदेश प्रभारी दिनेश कश्यप राजपूत का हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन की और से जोरदार अभिन्नदन किया और उसके पश्चात् नंबरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा युवा विग प्रभारी दिनेश कश्यप राजपूत को सिरोपा पहनाकर व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने के उपरांत बाबैन के खालसा कॉम्पलैक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने कहा कि नंबरदार एसोसिएशन समय-समय पर समाज कल्याण व विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जनहित के लिए कार्य करने वाले समाजसेवियों को लगातार सम्मानित करती आई है आज इसी कड़ी में हरियाणा कश्यप राजपूत समाज की प्रदेश स्तर का दर्जा प्राप्त एकमात्र सभा से संबंधित प्रदेश युवा विंग का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर युवा समाजसेवी दिनेश कश्यप राजपूत को सम्मानित किया गया ।

जो कि पिछले कई वर्षों से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं करोना काल में जरूरतमंद लोगों को भोजन दवाइयां व हर संभव मदद उपलब्ध करवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी किसान आंदोलन में भी उनकी एक सक्रिय भूमिका रही थी इसके अलावा वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडक़र लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। युवा विग प्रभारी दिनेश कश्यप राजपूत ने कहा कि कश्यप राजपूत समाज द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वह पूरी निष्ठा व लगन के साथ इसे निभाएंगे और संपूर्ण प्रदेश में एक मजबूत संगठन खड़ा करके 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ सामाजिक आथिज़्क व राजनीतिक हिस्सेदारी और विकास -तरक्की के लिए काम करेंगे।

इस अवसर पर सुभाष चंद नंबरदार, युवा समाजसेवी सोनू कश्यप लाठी धनोरा, पूर्व सरपंच जतिंदर सिंह नंबरदार, राजवीर सिंह गजलाना, सुशील पांचाल, पंकज जोशी, संजीव कुमार, मनप्रीत चीमा, करमपाल सैदपुर, जनटी बिजडपुर, गुरविंदर सिंह ढिल्लो व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर