Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 6:52 AM

किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को नहीं आने दी जाएगी मंडियों में कोई दिक्कत : अनूप धानक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, 9 अक्तूबर ( शर्मा) : राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि धान के सीजन में किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को मंडियों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस सीजन में एजैंसियों अच्छी मात्रा में खरीद कर रही है जिससे किसी को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हरियाण सरकार में राज्यमंत्री अनूप धानक बाबैन अनाजमंडी में धान की खरीद का औचक निरिक्षण करने के उपंरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने ने कहा कि मंडी में धान की खरीद का कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा और किसानों की फसल की जल्द से जल्द खरीद की जा रही है और सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि में फसल का भुगतान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों व मजदूरों को मंडियों में शौचालयों, पीने के पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं प्रदेश में फसल के खरीद कार्य पर नजर रखे हुए है इसलिए प्रदेश की किसी भी मंडी में किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा सभी मंडीयों में धान की आवक जारों पर है इसलिए कुछ दिनों में सभी कार्य सही तरीके से चल जाएगें। इस मौैके पर जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, जसविन्द्र खैहरा, कुलदीप मुल्तानी, संजय सघौर, संदीप लाडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर