Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 5:43 AM

किसान अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे : सुखविंद्र भूखडी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । भारतीय किसान युनियन (चढूनी) के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर बाबैन में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। जिसमें शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के मालिकाना हक़ क़ाबिज़ व काश्तकार किसानो को देने की मांग की गई। गौरतलब है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय 7 अप्रैल को आया था जिस फ़ैसले को लागू करने के लिए वित्त आयुक्त हरियाणा का पत्र 21 जुन को सभी जि़ला उपायुक्तों को जारी हो चुका है जिसके अनुसार देह शामलात व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के इंतक़ाल किसानो से वपिस लेकर पंचायतो व नगरपालिकाओं के नाम करने का आदेश जारी हो चुका है। जिसे लेकर किसानो में भारी रोष है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविंद्र भूखडी ने कहा कि किसानों की शामलात की भूमि पंचायतों के देने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से आज तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जुमला मालकान, मुस्तर मलाकान, देह शामलात व अन्य प्रकार की जमीनों पर किसान लंबे अर्से से खेती कर रहे है। यह जमीन उन किसानों के हिस्से की जमीन हैं और जिस जमीन पर जो किसान खेती कर रहा है। प्रदेश सरकार विधानसभा में कानून पारित कर इस जमीन को किसानों के नाम करने का कानून बनाये। जिससे किसानों को जमीनों का मालिकाना हक मिल सके।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, जिसके अनुसार सरकार किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है। आजादी के समय से किसान इन जमीनों पर खेती करते आ रहे हैं और यह जमीने किसानों के हिस्से की जमीन में से कटी हुई है। किसानों ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा पशुओं को चराने के लिए छोड़ दिया था। बहुत से गांव में यह जमीने किसानों ने बेच रखी हैं और खरीद रखी हैं। इन जमीनों की रजिस्ट्री और इंतकाल किसानों के नाम पर दर्ज हैं। 50 साल से गिरदावरी किसानों के नाम है, लेकिन सरकार कोर्ट के जरिए किसानों से यह जमीन छीनना चाहती हैं। बहुत से गांव में कोर्ट के आदेश का बहाना लेकर जमीनों के इंतकाल किसानों के नाम से रद्द कर पंचायत के नाम कर दिए हैं और किसानों पर बेदखली के नोटिस भेज दिए गए हैं।

लेकिन किसान अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए उन्हें जो मर्जी करना पड़े। इन जमीनों का मालिकाना हक किसानों को दिलवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी हर प्रकार से किसानों की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रधान लाल सिंह, ब्लॉक प्रधान सतबीर सिंह, तरसेम संघौर, अजैब सिंह, अमरीक सिंह, जय कुमार, गुरदयाल सिंह, धर्मपाल, भजन सिंह, सुखा सिंह गजलाना व अन्य किसान मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर