बाबैन,शर्मा । कृषि एवं किसान कलयाण विभाग के द्वारा बाबैन ब्लॉक के गांव रामपुरा में ब्लॉक स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन व जन शिक्ति अभियान विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
राजेश वर्मा ने किसानों को विभाग के द्वारा चलाई जा रही अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी दी व फसल अवशेषों को न जलाकर मिट्टी में मिलाने की सलाह दी।इस मौके पर खंड कृषि अधिकारी विरेंद्र सिंह व सहायक तकनीकी प्रबंधक मैडम सुनीता हुड्डा ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश व सल्फर जमीन में कम हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि फसल अवशेषों को लगातार 4 साल तक खेत में मिलाने से कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश व सल्फर के अलावा कई तरह के सूक्ष्म तत्व वह लाभदायक तत्वों को बढ़ावा मिलता है व भूमि के स्वास्थ्य में सुधार से फसलों का उत्पाद बढता। इस अवसर पर किसान सतबीर रामपुरा, बलकार रामपुरा, धर्म सिंह, बलवीर सिंह व अन्य गांवों के किसान मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com