स्टेडियम की टॉयलेट पर हुआ हादसा
घरौंडा,अमित बंसल । खण्ड के कुटेल गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम आर्यन पुत्र जिले सिंह बताया जा रहा है, जोकि नौंवी कक्षा का छात्र था। पुलिस व स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को छात्र आर्यन घर से तो आ गया था लेकिन स्कूल में गैर हाजिर रहा। अध्यापकों ने छात्र के गैर हाजिर होने की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद छात्र की मां ने उसे ढुंढना शुरू कर दिया। स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित स्टेडियम में छात्र मिला।
छात्र के पास स्कूल बैग नहीं था। जिसके बाद उसकी मां ने स्कूल बैग के बारे में पूछा तो छात्र ने बताया कि उसने स्कूल बैग को स्टेडियम के टॉयलेट की छत पर फेंका हुआ है। जिसके बाद उसकी मां ने उसे बैग उतारकर लाने को कहा। जैसे ही छात्र बैग लेने के लिए छत पर चढा तो छत से गुजर रही 11 हजार वोटेज की तारों में उलझ गया और औंधे मुहं गिरा। तार गर्दन पर जा लगी और जबरदस्त करंट लगने से छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रिंसिपल मनदीप शर्मा ने बताया कि छात्र आज स्कूल में नहीं आया था। वहीं थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि छात्र आर्यन की करंट लगने से मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के ब्यान दर्ज किए जाएंगें। उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com