बाबैन, शर्मा । कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाए जाने पर आज कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कंवरदीप सैनी ने उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर जाकर बुक्का भेंट करके जोरदार अभिन्नदन किया। कंवरदीप सैनी ने बहन कुमारी शैलजा की नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी और जन-जन के प्रिय नेता राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व को नियुक्ति का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से कांग्रेस को मजबुती प्रदान होगी।
कंवरदीप सैनी ने बाबैन में संजु लौंगिया के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बहन कुमारी शैलजा एक जुझारू एवं कद्दावर नेता हैं तथा पार्टी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने से संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी। उनकी नियुक्ति से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकतार्ओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कुमारी शैलजा के नेतृत्व में दिन-रात संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे है। अब समय बदलाव का है इसलिए प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है। प्रदेश की जनता भाजपा की दौगली नीति और नीयत को समझ चुकी है। 2024 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी और आने वाला समय कांग्रेस का है निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com