Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 6:39 AM

कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति का पंसदीदा खेल : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । गांव गुढा में विशाल दंगल का आयोजन किया गया व इस दगल में दुर दराज से आए पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए । दंगल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यतिथि विधायक मेवा सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पहलवानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मेवा सिंह ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक और लोंगों का पंसदीदा प्राचीन खेल है। कुश्ती में दो खिलाडी अपने दमखम के बल पर एक दूसरे से जीतने का प्रयास करते हैं जिसमें खिलाडियों को ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी खूब मनोरंजन होता है।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रयासों से इस खेल को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बडी पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व इंटरनैट के अंधाधुंध प्रयोग के कारण शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा वर्ग इस खेल से दूरी बनाते जा रहे हैं क्योंकि पढाई व आधुनिकता की दौड में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रतीक खेलों की ओर ध्यान नहीं देते हैं। जिस कारण आज युवाओं के शरीर को अनेक बीमारियों व नशों ने जकडा हुआ है।

उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे परम्परागत खेलों को अपनाकर अपने कौशल का उमदा प्रदर्शन करें और गांव व देश का नाम रोशन करें। इस दंगल में पंजाब के पहलावन बिल्लु सागरपुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी दिल्ली के रोहित पहलवान को पटखनी देकर अपना मुकाबला जीता । लडकियों की कुश्ती में हिमानी गुढा व सानिया दिल्ली के बीच हुआ और हिमानी गुढा विजेता रही। इस दंगल का आयोजन खेल कोच कविता व कर्मजीत के द्वारा करवाया गया।

इस मौके पर संजीव सैनी भुखडी, श्याम सुन्दर पहलवान यारा, सिंगारा पहलवान जलुबी, विजय पहलवान सारंगपुर, बंटू पहलवान धुरखडा आदि मौजूद रहे। इस दंगल में जलुबी अखडा, दिल्ली अखाडा, जगाधरी अखाडा, सहारनपुर अखाडा व गुडा अखाडा से आए पहलवानों नें अपना दमखम दिखाया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर