बाबैन,शर्मा । गांव लखमडी में हर साल की तरह विशाल दंगल का आयोजन किया गया व इस दगल में दुर दराज से आए पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए । दंगल का शुभारंभ अवसर पर मौहाली के ग्रामीण पूलिस अधिक्षक नवरीत सिंह विर्क ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया । इस अवसर पर पहलवानों व दर्शकों को संबोधित करते हुए अधिक्षक नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि हमारे गांव के बजूर्गों की याद में इस कुश्ती दंगल व मेले का आयोजन हर साल किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक और लोंगों का पंसदीदा प्राचीन खेल है, जब कुश्ती में दो खिलाडी अपने दमखम के बल पर एक दूसरे से जीतने का प्रयास करते हैं जिसमें खिलाडियों को ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी खूब मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश के प्रयासों से इस खेल को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व इंटरनैट के अंधाधुंध प्रयोग के कारण शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा वर्ग इस खेल से दूरी बनाते जा रहे हैं क्योंकि पढ़ाई व आधुनिकता की दौड़ में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रतीक खेलों की ओर ध्यान नहीं देते हैं। जिस कारण आज युवाओं के शरीर को अनेक बीमारियों व नशों ने जकड़ा हुआ है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे परम्परागत खेलों को अपनाकर अपने कौशल का उमदा प्रदर्शन करें और अपने गांव व देश का नाम रोशन करें और नशों से बचें। उन्होंने कहा कि खेलों में 2 बार देश के लिए खेलने के बाद ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस दंगल में पहलावन सोनु ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान प्रिंस को पटखनी देकर अपना मुकाबला जीता व इसके साथ ही लडकियों की कुश्ती भी शानदार रही।
इस मौके पर जैलदार शमशेरजीत सिंह, हरियाणा बीज विकास निगम के डायरैक्टर जितेंद्र सिंह गिल, अमरजीत ङ्क्षसह विर्क, बाबुराम बुहावी, मनदीप तुर, निर्भय ङ्क्षसह, जस्सी लखमड़ी, जितेंद्र कुमार जिंदल, बाबु राम, रूलदा राम, रामपाल, संजीव संजू, कमल खेल कोच कविता व अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। नवरीत सिंह विकृ ने कहा कि उनका परिवार सदा ही गांव लखमडी के विकास में सहयोग देने के प्रति आगे रहा है और अब भी वे गांव के लोगों की सुविधा के लिए डिस्पैंसरी खुलवाने के लिए 1 एकड जमीन देना चाहते है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com