बाबैन,शर्मा । आज बाबैन में कृषि विभाग के द्वारा कृषि यंत्रों की वैरिफेशन की गई। इस कार्यक्रम में सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा ने मुख्यरूप से शिरक्त की। सहायक कृषि अभियंता कुरुक्षेत्र राजेश वर्मा ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की खरीफ मैकेनाइजेशन स्कीम 2022-23 के तहत विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करने के लिए जिन एकल किसानों द्वारा कृषि यंत्रों के खरीद के बिल, ई-वे बिल व जीपीएस लोकेशन वाली मशीन के साथ स्वयं की रंगीन फोटो व सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा चुके है, उनके कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया है।
सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा बाबैन में कृषि यंत्रों की वैरिफकेशन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी किसानों से कृषि यंत्रों का बिल व ई वे बिल व कार्यालय में जमा करवा दिए थे आज इसी कड़ी में बाबैन ब्लाक के एकल किसानों का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने ने बताया कि स्कीम के अतंर्गत ट्रैक्टर ओपरेटिव, पावर वीडर, स्प्रै पंप, डीएसआर, मल्टी क्राप, रिपर बाइडर इत्याादि पर 40 प्रतिशत अनुदान व लघु किसान, महिला किसान, अनुसूचित जाति किसान के लिए 50 प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दिया जा रहा है।

इस मौके पर खंउ कृषि अधिकारी विरेंद्र सिंह, कृषि विभाग के जेई भारत, मित्तल ट्रैडर बाबैन संजय मित्तल, बलबीर सिंह, संदीप सिंह, ऋषिपाल व अन्य कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com