बाबैन, शर्मा । भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा बाबैन क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसर्पक अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी ने की। महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी ने बताया कि जनसेवा के 8 साल-100 से सर्पक नामक अभियान के तहत बाबैन क्षेत्र दर्जनों गांवों में महिला मोर्चा के द्वारा सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी बाबैन में चन्द्रकांता के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकत्र्ताओं व लोगों से सर्पक किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की जन कल्याणाकारी नीतियों को बताने का काम किया जा रहा है। रीना सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में साढ़े 9 रुपये व डीजल के दामों में 7 रुपये प्रति लीटर कमी किए जाने व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडरों पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दिए जाने के फैसले का भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला सराहनीय है इससे आम आदमी को भारी राहत मिलेगी। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम होने से आम आदमी पर महंगाई की मार कम होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता के हित में बेहतर फैसले ले रही है। जिससे जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com