बाबैन, शर्मा । केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शानिवार को भाजपा के बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने बाबैन क्षेत्र के गांवों का दौरा करके लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों की पत्रिकाएं बांटकर उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिला है। सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। युवाओं को बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी है। शहर व गांव का विकास करवाया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की जन कल्याणाकारी नीतियों को बताने का काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार जनता के लिए सेवाभाव से कार्य करने वाली सरकार है और जनता के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं, सरकार के द्वारा पिछले 8 वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर निष्पक्षता से समूचे प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 वर्षों में अभूतपूर्व हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय कॉलेज तथा संस्कृति मॉडल स्कूल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों को लेकर लोगों में अविश्वास था कि काबिल व्यक्ति को नौकरी नहीं मिलेगी,
लेकिन वर्तमान सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए योग्य और गरीब परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। इस मौके पर किरण शर्मा, विकास शर्मा जालखेड़ी, रिंकू कश्यप घिसरपड़ी, मनोज धवन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															