बाबैन, शर्मा । मेहनत के निशानों के बलबूते देश के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 21 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने का काम किया है और देश -प्रदेश का नाम रोशन करने का गौरव हासिल किया जो बेहद सराहनीय है। उपरोक्त शब्द स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन अनाज मंड़ी मे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच का रिबन काटकर शुभारंभ करने के उपरांत कहे। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया और फाईनल मैच के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग उपस्थित टीमों के खिलाडियों से रू ब रू हुए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराईयों से बचें ओर खेलों में अधिक-से-अधिक समय दें। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच ककराल व खरींडवा के बीच खेला गया जिसमें खरींडवा की टीम ने दस विकेट से जीत हासिल की।
संदीप गर्ग ने कहा कि अच्छे खिलाडी खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करते हैं और जिस टीम में आपसी तालमेल और अधिक मेहनत करने की क्षमता होती है, जीत उनके स्वयं ही कदम चुमती है। खिलाडी के अच्छे प्रदर्शन से जहां उपस्थित दर्शक खेल का भरपुर आन्नद लेते हैं और खिलाडी भी प्रदेश, जिला व देश का नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल करते हैं। संदीप गर्ग ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने से युवाओं को सही दिशा देकर समय का सही सदूपयोग होता है तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए आज के युग में खेलों का विशेष महत्व है। इसलिए युवा खेलों में आगे आएं और अपना प्रचम लहराएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से खिलाडी का मनोबल बढ़ता है और उसकी प्रतिभा में निखार आने पर वह पहले से बेहत्तर प्रर्दशन करता है। इस मौके पर गुरमेल सिंह, अनुप रावल, सुरेंद्र, अजय कुमार, सोनू, सचिन कुमार, साहब सिंह व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com