बाबैन, शर्मा । आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह सूरा ने कहा कि अगर सरकार धान की खरीद शुरू करती तो किसानों को भारी नुकसान नहीं होता क्योंकि सरकार की बेरुखी के कारण किसान बबार्दी की कगार पर पहुंच गया है। गुरदेव ङ्क्षसह सूरा बाबैन में खालसा कॉम्पलैक्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
गुरदेव सूरा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को धान की खरीद 10 सितंबर से शुरू करनी चाहिए थी क्योंकि मंडियों में इससे पहले ही धान आनी शुरू हो गई थी, लेकिन सरकार अपने 1 अक्टूबर से खरीद के निर्णय पर अडिग रही। जिसके कारण मंडी धान से भर गई और किसानों ने खेत में भी फसल की कटाई शुरू नहीं की।
दूसरी ओर आढ़ती भी हड़ताल पर
चले गए यदि प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता होती तो सरकार 10 सितंबर से धान की खरीद शुरू
करती और आढ़तियों की मांगों को मानकर खरीद भी शुरू कर देती। बारिश के कारण जब मंडियों में और
खेतों में किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई तब प्रदेश सरकार जागी। भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से किसानों को बर्बाद करने में लगी है सरकार कभी भी समय पर कोई उचित निर्णय नहीं लेती जिसके कारण किसान बबार्दी की कगार पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कि सरकार उचित ढंग से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मूल्यांकन करें और उन्हें उचित मुआवजा दे। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान की भरपाई मुश्किल है इसलिए सरकार को खराब फसल की गिरदावरी कर मुआवजे की घोषणा की जाए।
उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद शुरू न होने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और किसान अपनी धान की फसल को लेकर पिछले कई दिनों से मंडी के चक्कर काट रहा है लेकिन धान की सरकारी खरीद के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। इस अवसर पर बलकार सिंह के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com