Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 5:47 PM

गांव ईशरहेड़ी में पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों में रोष

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव ईशरहेड़ी का जोहड़ ओवरफलो होने के कारण गांव के नाले व सडक़ों पर जमा हुआ पानी

बाबैन, शर्मा । गांव ईशरहेड़ी में पानी निकासी न होने के कारण गांव के नाले में पानी जमा होने के कारण सडक़ पर पानी खड़ा होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है। ग्रामीण मक्खन सिंह, बलदेव सिंह, बलकीर सिंह, सनी, दर्शन सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है गांव में पानी की निकासी न होने के कारण गांव के सभी नाले गंदे पानी से भरकर खड़े हो गए है। ग्रामीणों का कहना है गंदे पानी के जमा होने के कारण उस पर बैठे मक्खी मच्छर के कारण गांव में डेंगू व अन्य बीमारी का फैलने का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हुई बारिश के कारण गांव में ईशरहेड़ी से बेरथला जाने वाली सडक़ पर पानी भर खड़ा हुआ है जिसे आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की की प्रशासन से मांग है जल्द से जल्द गांव में पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए ताकि ग्रामीणों का परेशानी का सामना न करना पड़े।

ग्रामीण मक्खन सिंह ने बताया कि उनके मकान के सामने पिछले कई महीनों से जोहड़ का गंदा पानी जमा हुआ है उन्हें अपने घर पर आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव के नालों में पानी जमा होने के कारण लोगों को अपने घरों दरारे आने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा की हमारी प्रशासन से मांग है जल्द से जल्द इस गंदे पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए।

क्या कहते है खंड विकास पंचायत अधिकारी?
जब इस मामले में खंड विकास पंचायत अधिकारी राजन सिंगला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नही है अगर गांव में पानी निकासी की कोई समस्या है तो जल्द उसे दूर कर दिया जाएगा।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर