Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 7:43 PM

गांव कालीरोनो में मिडल स्कूल को बंद करने के विरोध में किया रोष प्रर्दशन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन, 22 अगस्त (शर्मा) : प्रदेश में 108 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है जिनमें गांव कालीरोनो का मिडल स्कूल भी शामिल है। आज गांव कालीरोनो के मिडल स्कूल को बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा स्कूल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के उपाध्यक्ष गुरूदेव सूरा, आप के वरिष्ठ नेता अमन गुप्ता, आप नेता मनदीप तूर, आप के जिला संयोजक नायब सिंह, आप के हल्का प्रधान अमरीक बकाली व अन्य आप के कार्यकत्र्ताओं ने रोष प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं होने देगें। बीजेपी की खट्टर सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के सबसे श्रेष्ठ शिक्षा मॉडल की दुनिया में तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हरियाणा के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को चाहे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के घर पर स्कूलों को चलाना पड़े लेकिन स्कूलों को बंद नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर बलविंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, शेर सिंह कालीरोनो, बेअंत सिंह कालीरोनो, श्याम सिंह भुखडी, करनैल सिंह, तरसेम, रामकरण व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर