बाबैन, शर्मा । गांव महुवाखेड़ी में नवनियुक्त सरपंच रोहित मलिक को नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने कहा कि गांव में सरपंच विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाते है और गांव के सरपंच को गांव में पार्टी बाजी से उपर उठकर विकास कार्य करवाने चाहिए। हरप्रीत चीमा गांव महुवाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांव का सरपंच व नंबरदार सरकार व जनता के बीच की कड़ी होते है और सभी गांवों के सरपंच किसी भी अनजान व्यक्ति की शिनाख्त न करे। हरप्रीत चीमा ने कहा कि कहा कि सभी नवनियुक्त सरपंच गांव में चुनाव जीतने के बाद किसी से भी गिला शिकवा न रखें और सबसे भाईचारा बनाकर गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यो में सरपंच की अहम भूमिका होती है। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए प्रतिनिधियों को आधुनिक युग के अनुसार नई तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा।
इस मौके पर नंबरदार जसबीर सिंह, नंबरदार कर्म सिंह, राजेंद्र नंबरदार, राजीव नंबरदार, दर्शन नंबरदार, प्रदीप नंबरदार, गुरजेंद्र सिंह, रमेश नंबरदार, सुभाषचंद नबंरदार, बलबीर सिंह, पंकज जोशी, दिनेश कश्यप व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com