समाजसेवी संदीप गर्ग को समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी अपने कदम बढ़ाने चाहिए: ज्ञान सिंह
लाडवा, 19 अगस्त : गांव बड़ौंदा के ग्रामीणों ने स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा समाजसेवा के कार्य को लेकर जताया आभार और उन्हें पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित।
गांव बड़ौंदा वासी ज्ञान सिंह ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में अनेक भलाई के काम किये जा रहे हैं। जिनके कारण उनका कद दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
अब समाजसेवी संदीप गर्ग को समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी अपने कदम बढ़ा देने चाहिए। क्योंकि लाडवा हल्के की जनता ऐसा ही विधायक चाहती है। जो कि सरकार के पैसों के साथ-साथ अपने निजी कोष से भी हल्के के लोगों की भलाई के काम कर सकें। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में इतने काम किये जा रहे हैं। जिनका बखान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग चुनाव के समय में हल्के में नजर आते हैं। परंतु समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें राजनीति में उतरकर किसी न किसी पार्टी का दामन थाम लेना चाहिए अन्यथा आजाद ही चुनाव लड़कर लाडवा हल्के की जनता की आवाज उठानी चाहिए। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि वह हमेशा लाडवा हल्के की जनता के लिए समर्पित हैं व उनके द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं वह सब लाडवा हल्के की जनता के सहयोग से ही किये जा रहे हैं उनके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। मौके पर प्रेम शर्मा, मुकेश, अनुज, हितेश, महेश, विष्णु, रहमान खान, प्रदीप, सूरज मल, सिन्दर, राजेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]