मैं लाडवा हल्के के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हूं : संदीप गर्ग
बाबैन,शर्मा । लाडवा हल्के के बाबैन ब्लॉक के गांव बीड़ कालवा में पिछले तीन साल से बीमार पड़ा एक युवक की आर्थिक मदद करने के लिए स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग उनके निवास पर पहुंचे और उसके परिवार की आर्थिक मदद की।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि वह लाडवा हल्के के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि 11 वर्ष का युवक अमन पिछले तीन साल से बीमार घर पर पड़ा है और उसके दो ऑपरेशन भी हो चुके हैं और अब उसका तीसरा ऑपरेशन होना है। जिसके लिए उन्होंने फाउंडेशन की ओर से उन्हें नगद राशि देकर उनके ऑपरेशन में मदद की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। यदि उनके परिवार को अपने बेटे अमन की बीमारी के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी मदद या सहायता की आवश्यकता होगी तो वह उसे अवश्य पूरा करेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि लाडवा व बाबैन रसोई में प्रतिदिन लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है और लोग प्रतिदिन दोपहर को 12 बजे से दो बजे तक दोनों रसोई में खाना खाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बीमार अमन के पिता जयभगवान व ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग का आभार जताते हुए कहा कि जो वह इस संकट की घड़ी में उनके बच्चे के लिए भगवान बनकर उनके घर पर पहुंचे हैं उसका एहसान कभी नहीं भुलाया जा सकता और हमेशा उसे याद रखा जाएगा और समय पड़ने पर उन्हें जो भी उनकी जरूरत होगी पूरे गांव के लोग उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
मौके पर तरसेम कुमार, सुभाष चंद, रूलदा राम, कुलदीप सैनी, रामकुमार, पवन कुमार, रघुबीर सिंह आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com