ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई पानी की निकासी करवाने की गुहार
बाबैन,शर्मा । बाबैन खंड के गांव बेरथला में गंदे पानी की निकासी न होने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण ब्लॉक समिति के पूर्व वाईस चेयरमैन राजेन्द्र कुमार, शशी कांत शर्मा, मास्टर शमशेर सिंह, जोनी प्रजापत, चरण सिंह, रतना राम, महिंद्र सिंह, मनदीप, पारस, गौरव व प्रवीन ने बताया कि पिछले काफी समय से गली में खडा गंदा पानी ग्रामीणों के जी का जंजाल बनता जा रहा है
क्योंकि गली में खड़े गंदे पानी से बदबु आने लगी है जिसके कारण आने जाने में भी ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं गंदे पानी में मच्छर मक्खीयों का जमावड़ा लगा होने के कारण गांव में बीमारी फैलने का अंदेशा हो रहा है। ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन से इस विषय को लेकर कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ यदि जल्द ही समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
जब इस बारे में बीडीपीओ आशुतोष से फोन पर संर्पक किया तो उनके फोन पर संपर्क नहीं हो सका

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com