बाबैन,शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एंव समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के गांव में समस्याओं के अंबार लगे हुए है लेकिन कोई भी विधायक व प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान नही करना चाहता। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बाबैन क्षेत्र के गांव नारयणगढ़ माजरी गांव में आज तक शमशान घाट नही है अगर गांव में किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका अतिम संस्कार लोगों को अपने खेत में करना पड़ता है जो नारयणगढ़ माजरी के लोगों की बहुत बड़ी समस्या है। संदीप गर्ग ने कहा कि किसान लोग अपने खेतों में दाह संस्कार करते है लेकिन गरीब व्यक्ति को दूसरे गांव में दाह संस्कार करने के लिए जाना पड़ता है।
समाजसेवी संदीप गर्ग गांव नारयणगढ़ माजरी में ग्रामीणों की समस्या सुने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि अब तक लाडवा हल्के से तीन विधायक बन चुके है और एक विधायक सरकार में भी रह चुका है लेकिन आज तक गांव नारयणगढ़ माजरी में शमशान घाट नही बना सके। संदीप गर्ग ने कहा कि नेता आते है भोले भाले लोगों की वोट ले जाते है और समय आने पर लोगों के काम करने में आना कानी करते है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि नारयणगढ़ माजरी के लोगों की यह समस्या बहुत बड़ी है अगर मुझे लाडवा हल्के के लोगों ने मौका दिया तो गांव नारयणगढ माजरी में सबसे पहले शमशान घाट बनाने का काम करेंगे। संदीप गर्ग ने कहा कि बाबैन रोटरी क्लब को शव वाहन भेट किया हुआ है अगर नारायणगढ़ माजरी के लोगों को उसकी कभी भी जरूरत पड़ती है तो वह नि:शुल्क रहेगा। इस मौके पर राजकुमार सैनी, मायाराम सैनी, ऋषिपाल सैनी, सोमनाथ सैनी, जोग्रिन्द्र सिंह, बलकार सिंह, काशीराम, जगीर सिंह, हाकम सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com