सडक की खस्ता हालत के कारण ग्रामीणों को झेलनी पड रही हैं दिक्कतें
बाबैन, शर्मा । गांव रामशरण माजरा से झंडौला की सडक की खस्ता हालत के कारण ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड रही है और सडक की दूरी दशा के चलते ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है। ग्रामीण राजेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, सुरजीत सिंह, माम राज, संत राम, कृष्ण चंद, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, दलीप सिंह, पवन कुमार, जाति राम व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से गांव रामशरण माजरा व झंडौला के साथ-साथ अन्य कई गांवों के लोगों व स्कूली बच्चों को रोजाना आना जाना पडता है और सडक के जगह जगह से टूटे होने के कारण उन्हें आने जाने में भारी परेशानी का सामना पडता है।
उन्होंने कहा कि सडक की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि सडक में पडे खड्डों के कारण बहुत से लोगों को मजबूरन अन्य रास्तों से आवाजाही करनी पड रही है।
उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी के द्वारा बनाई गई इस सडक का पुन निर्माण करवाने के लिए पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है और विभागिय अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा मार्किट कमेटी विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द से जल्द इस सडक का पून: निर्माण करवाया जाए ताकि लागों को आने जाने में राहत मिल सके।
क्या कहते हैं मार्किट कमेटी के एक्सीयन?
मार्किट कमेटी के एक्सीयन सतीश कुमार का कहना है कि इस सडक के निर्माण का टैंडर हो चुका था और अब रेट अपरूवल भी आ चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले माह में इस सडक का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com