Explore

Search
Close this search box.

Search

October 27, 2025 8:09 AM

गुरू के इंसान का जीवन अधूरा है : देवी सुदीक्षा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

समाजसेवी संदीप गर्ग ने संत सुश्री देवी सुदीक्षा सरस्वती जी महाराज से लिया आर्शीवाद

कुरुक्षेत्र । संत सुश्री देवी सुदीक्षा सरस्वती जी महाराज ने कहा कि बना गुरू के इंसान का जीवन अधूरा है हर इंसान को अपने जीवन में किसी न किसी को गुरू आवश्य बनाना चाहिए। सात दिवसीय श्री राम कथा के छठेें दिन स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग भवन में पहुंचे। उन्होंने संत देवी सुदीक्षा जी महाराज से आर्शीवाद लिया।

संत देवी सुदीक्षा जी महाराज प्राचीन हनुमान मंदिर के श्री सरस्वती सत्संग भवन में श्री सरस्वती सत्संग द्वारा आयोजित श्रावण मास की सात दिवसीय श्री राम कथा के छठेें दिन की कथा में अपने प्रवचनों में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बिना गुरू के इंसान का जीवन अधूरा है हर इंसान को अपने जीवन में किसी न किसी को गुरू आवश्य बनाना चाहिए। वहीं कथा में पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज के समय में हर इंसान अपनी इच्छाओंं के लिए भाग दौड़ करने में लगा हुआ है। जो कि अपने लिए आराम व सुखमय संसाधनों को जुटाने में लगे हुआ है।

वहीं उन्होंने कहा कि इंसान को तरक्की हासिल करने के लिए गुरू व भगवान के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं दिन रविवार को कथा के समापन पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रद्वालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं कथा के दौरान संत देवी सुदीक्षा जी महाराज समाजसेवी संदीप गर्ग को माला पहनाकर सम्मान किया। मौके पर सुनील गर्ग, प्रदीप गर्ग, दर्शन प्रजापत, सोमप्रकाश शर्मा, पवन बंसल, हरिन्द्र सिंघल, अश्वनी, योगराज गर्ग, बलदेव राज, नीरज गर्ग, महेश शर्मा, सतपाल धीमान, गोल्डी, गीता गर्ग, राकेश अरोड़ा, विक्की, विष्णु गर्ग सहित अनेक श्रद्वालु मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर