गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में गुरू गोबिद सिंह का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बाबैन,शर्मा । गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिडिय़ा ते मैं बाज तुड़ाऊं तबै गुरू गोबिंद सिंह नाम कहाऊं। शौर्य, वीरता, त्याग, राष्ट्रभक्ति के प्रतीक सिंह धर्म के दसवें गुरू एंव खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोबिद सिह जी 356 वां प्रकाश उत्सव आज बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरू का लंगर अटुट बरताया गया। इस अवसर पर संगत की खुशियों के लिए बाबा सुरेंद्र ङ्क्षसह जी द्वारा अरदास की गई व संगतों को अमृत संचार करवाया गया।
इस अवसर पर देश व विदेशों से आई संगतों को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी के संचालक बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने सभी को गुरु घर से जुडऩे और नशें जैसी सामाजिक बुराईयों से दुर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरुग्रंथ साहिब ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया आज हमे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरू गोबिद सिंह जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गुय गोबिद सिंह जी द्वारा दिखाए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे स्वार्थ, वासना, घृणा, इष्र्या व मादक पदार्थों के सेवन के बेसुरापन से अपने आप को दुर रखे और गुरुघर से जुड़ कर उनके नाम का सिमरण करे। इस अवसर आए रागी व ढाडी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगाण किया।
इस मौके पर बाबा सुरेंद्र सिंह ने गणमान्य लोगों और सेवादरों को सिरोपें देकर सम्मानित भी किया। बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा कि गुरू गोबिद सिंह जी का प्रकाश उत्सव के पावन पर्व से हमारे धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक प्रसंग जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, बलकार सिंह, बलबीर सिंह, हरममिन्द्र सिंह, गुरूसेवा सिंह के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com