डेंगू व अन्य प्रकार के बुखार से बचाव के लिए छेडा जागरूकता अभियान
बाबैन, शर्मा । बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया व जपानी बुखार व अन्य प्रकार बीमारीयों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की और से लोगों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान छेडा गया है। एसएमओ डा. रमन जैन ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगों के डेंगू, मलेरिया व अन्य प्रकार की बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू बुखार ज्यादा फैलता है इसलिए सभी ग्रामीण अपने आस पास के क्षेत्र में पानी जमा न होने दे। उन्होंने कहा कि घरों में इस्तेमाल होने वाले कूलर, पानी की टंकी को ढक्ककर रखे और आस पास पड़े टायर, टूटे हुए बर्तन में पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि कूलर में सप्ताह भर में पानी सुखा कर भरे, सप्ताह भर में पशुओं को पानी पिलाने वाली होदी को भी खाली करके सुखा कर भरे।

उन्होंने कहा कि सभी रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें अगर किसी भी व्यक्ति को बार बार बुखार आ रहा है तो स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच करवाए।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com