पैराडाईज स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया सफाई के प्रति जागरूक
बाबैन, शर्मा । पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बाबैन ब्लाक के गांव रामशरण माजरा में साफ-सफाई का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया और लोगों को इस काम में अपने साथ जोड़ा। साथ ही उन्हें स्वच्छता के टिप्स भी दिए। इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग स्लोगन वाले पोस्टर्स लिए हुए थे और लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर पैराडाईज स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जब घर के आस पास सफाई होगी तो बीमारी फैलने का खतरा नहीं होगा अगर आप के घर के पास गंदगी के ढेर लगे होंगे तो गांव व मौहले में बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सैनी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आस पास क्षेत्र में साफ सफाई रखें।

इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ में सुषमा, कोमल, कनिका, रीटा और कमल ने अहम भूमिका निभाई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सैनी ने स्कूल के इस कार्य को खूब सराहा । इस मौके पर हरिकेश सैनी, अंकित सैनी, रजत सैनी, सुभाष, साहब सिंह सैनी, सुनील कुमार, ओम प्रकाश सैनी व अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल रेखा गोगिया और प्रबंधक सुरजीत सैनी, साहिल, कमल ,मीनाक्षी और शिल्पा, मनोज गोगिया भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com