बाबैन, शर्मा । भाजपा के प्रदेश महामन्त्री व लाड़वा के पूर्व विधायक डा. पवन सैनी आज नवनियुक्त सरपंच संजीव सिंगला (गोल्ड़ी) के निवास पर पहुंचे व उन्हें सरपंच बनने पर शुभकानाएं दी। इस अवसर पर डा. पवन सैनी ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है व सरपंच विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाते है और गांव के सरपंच को गांव में पार्टी बाजी से उपर उठकर विकास कार्य करवाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कहा सभी नवनियुक्त सरपंच गांव में चुनाव जीतने के बाद किसी से भी गिला शिकवा न रखें और सबसे भाईचारा बनाकर गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के आज तक के कार्यकाल मे प्रदेश मे विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य के लिए आगे भी कोई कमी नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर उनके साथ मंड़ल प्रधान जसविन्द्र सैनी, जितेन्द्र गर्ग, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिन्दल, सुखदेव खुराना, चुहड सिंह राव बिंट,नंबरदार अमर सिंह बांगड़, रवि सिंगला व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com