घरौंडा,अमित बंसल । नगर निकाय चुनाव में घरौंडा से भाजपा के चेयरमैन पद प्रत्याशी हैप्पी लक गुप्ता को जीत मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह जीत घरौंडा के लोगों की जीत है। घरौंडा वासियों ने भाजपा की कार्यशैली और नीतियों को देख कर ही चेयरमैन पद के लिए हैप्पी लकी गुप्ता और अन्य भाजपा पार्षदों को चुना है। उन्होंने कहा कि सुबह जैसे ही जीत की खबर मिली वैसे ही स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल वन गया था।
कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों में भी जीत की खुशी नजर आई और उन्होंने आगे बढ़कर हैप्पी लव गुप्ता को जीत की बधाइयां दी है । मालती अरोड़ा ने भाजपा जिलाध्यक्ष, घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण इत्यादि वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों का सहयोग एवं मार्गदर्शन ही था की घरौंडा में भाजपा उम्मीदवार जीते हैं ।
उन्होंने खासतौर पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर साबित कर दिया की महिलाएं भी चुनावों में आगे बढ़कर अपना योगदान दे सकती हैं । गौरतलब है कि महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा को घरौंडा चुनाव में महिला मोर्चा के प्रभारी के तौर पर मिलकर चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी दी गई थी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com