बाबैन, शर्मा । अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने के फैसले की सराहना करते हुए जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने से देश के शहीदों का सम्मान होगा। जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह बाबैन में जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रप्रकाश सैनी की माता कौशल्या देवी के निधन पर शोक प्रकट करने के उपरंात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
निशान सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे है जिनसे प्रेरित होकर युवा पीढ़ी देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बानकरने के प्रति उत्साहित है।
उन्होंने कहा कि शहीदों ने अपनी जान देकर भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया था ऐसे में शहीद भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट बनाये जाने से युवाओं को शहीदों के नक्शे कदम पर चलने के लिए हम जागरूक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का निर्णय सरकार का सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रंशसा की जाए वह कम है। इस मौके पर लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा, संदीप लाडा कालवा, अमन बड़तौली व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com